बठिंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े नौ लाख की नकली करंसी सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 08:50 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा पुलिस ने नकली करंसी छापने बाले एक ऐसे गिरोह का पर्दा फाश किया जो बीस हजार के बदले एक लाख के नकली नोट देता था। सी.आई.ए. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान साढ़े नौ लाख की नकली करंसी सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ वन की पुलिस टीम ने शुक्रवार को डूमवाली के समीप से सो लोगों को साढ़े नौ लाख रुपए की नकली करंसी समेत गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनू कुमार एवं पंकज शर्मा निवासी डबवाली जिला सिरसा के तौर पर हुई है। 

PunjabKesari

इस बारे में पुष्टि करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ वन के अधिकारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया के पुलिस को सूचना मिली थी कि डबवाली निवासी सोनू एवं पंकज लाखों रुपए की नकली करंसी लेकर बठिंडा की तरफ आ रहे। जिसके बाद पुलिस ने डूमवली के समीप से आरोपी सोनू एवं पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े नौ लाख रुपए की नकली करंसी बरामद की। आरोपियों कि निशानदेही पर पुलिस ने नकली करंसी छापने वाला प्रिंटर एवं स्याही को बरामद किया। आरोपी असली बीस हजार रूपए की करंसी लेकर लोगों को एक लाख रुपए नकली करंसी देते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News