पुलिस को मिली कामयाबी, देसी पिस्तौलों सहित 2 बदमाश काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:01 PM (IST)
मोगा (आजाद) : जिला पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब मैहना पुलिस ने 2 युवकों को काबू करके उनसे 2 देसी पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में मैहना पुलिस द्वारा दोनों कथित आरोपियों भिन्द्र सिंह उर्फ भिन्दा तथा सुरेन्द्र सिंह उर्फ किंदा दोनों निवासी गांव कपूरे के खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल सिंह तथा सहायक थानेदार इकबाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए बस स्टैंड मैहना के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि भिन्द्र सिंह उर्फ भिन्दा तथा सुरेन्द्र सिंह उर्फ किन्दा के पास अवैध असला है, जो तिकोनी गांव कपूरे के एक पेड़ के नीचे बैठे किसी का इंतजार कर रहे हैं। यदि बताई गई जगह पर छापामारी की जाए, तो वह असले सहित काबू आ सकते हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके उक्त दोनों को जा दबोचा और तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर के 2 देसी पिस्टल तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह उक्त अवैध असला कहां से लेकर आए थे और असला लाने का मकसद क्या था। जल्दी ही उक्त मामले में और भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।