विदेश जाने से पहले पढ़े ये खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:41 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): निकटवर्ती गांव रामगढ़ चूंघा निवासी गुरविंद्र सिंह ढिल्लों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाने का चाहवान था। उसे किसी ने बताया कि बाघापुराना में परमजीत सिंह लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। इसके तहत वह 5 जून, 2017 को उनके पास गया जिसने उसे बिना आइलैट्स के कनाडा भेजने की बात कही। इसकी एवज में उससे 22 लाख रुपए की मांग की जिसमें से 5 लाख रुपए एडवांस, 6 लाख रुपए मैडीकल के समय और 11 लाख रुपए वीजा लगने के बाद देने थे। 

आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
गुरविंद्र ढिल्लों के अनुसार परमजीत सिंह ने रेखा रानी के नाम पर जालंधर में 50 लाख रुपए में एक फ्लैट भी बुक किया हुआ है जिसके 5 लाख रुपए एडवांस में दिए हैं। बार-बार चक्कर काटने पर भी जब उसे पैसे नहीं मिले और न ही उसे विदेश भेजा गया तो उसके द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। उधर थाना सिटी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी ओर से जांच करने के बाद परमजीत सिंह, उसके पिता मुख्तयार सिंह निवासी गांव गिल्ल, (मोगा) व रेखा देवी पत्नी परमजीत सिंह निवासी निक्कू चक पोस्ट हाजीपुर, मुकेरियां, होशियारपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News