‘आप’ के 2 विधायकों के लिए खुल गए कनाडा के द्वार!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब विधानसभा के 2 सदस्यों कुलतार सिंह संधवां और अमरजीत सिंह संदोआ के लिए कनाडा के दरवाजे खुल गए हैं। गौर हो कि दोनों सदस्यों को कैनेडियन अधिकारियों द्वारा इस वर्ष 21 जुलाई को ओटावा हवाई अड्डे पर कनाडा में दाखिल होने की आज्ञा नहीं दी थी।
PunjabKesari
इस विषय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह को पत्र लिखा है। बताने योग्य है कि पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों विधायकों के साथ कथित बुरे व्यवहार पर चिंता जाहिर करते हुए स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने 25 जुलाई को विदेश मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।  
PunjabKesari
वर्तमान में स्पीकर को भेजे पत्र में विदेश मंत्री ने लिखा कि मैं आपको भी विनती कर रही हूं कि भविष्य में कोई भी विधायक यदि विदेशी दौरे पर जाता है तो भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करे और विदेश में भारतीय मिशन को अग्रिम जानकारी दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News