Vigilance Bureau का सख्त Action, पनसप के 2 इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 01:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बरनाला कार्यालय में तैनात पनसप के 2 इंस्पेक्टरों जसपाल सिंह और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने उक्त दोनों इंस्पेक्टरों को हरविंदर सिंह निवासी धनौला द्वारा दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त इंस्पेक्टरों ने 1,00,000 रुपए की रिश्वत की मांग की और पिछले सीजन के दौरान ट्रकों के परिवहन के दौरान गेहूं की कमी दिखाने के बदले में बड़ी रकम देने के लिए रिक्वरी नोटिस जारी कर दिया। इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पीएनएसपी के दोनों आरोपी इंस्पेक्टरों को 1,00,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में दोनों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News