हेरोइन सहित 2 तस्कर काबू, केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:13 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): थाना डिवीजन नबंर 5 की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 35 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार उर्फ शीला निवासी जवाहर नगर कैंप व गुरमिन्द्र सिंह निवासी गांव ताजपुर, रायकोट के रुप में हुई है।
जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील नशे की सप्लाई करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कचहरी परिसर के निकट नाकाबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी दौरान आरोपी से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। वहीं दूसरे मामले में जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि जवाहर नगर कैंप पानी की टंकी के निकट आरोपी गुरमिन्द्र सिंह को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी पार्क के निकट खड़ा किसी का इंतजार कर रहा था। शक के आधार पर आरोपी को रोक कर पूछताछ की तो आरोपी घबरा गया। तलाशी दौरान आरोपी से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है। उन्हें अदालत के समक्ष पेश कर ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here