Punjab : 2 तस्कर करोड़ों की हेरोइन सहित गिरफ्तार, बड़े नाम आ सकते हैं सामने
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:53 PM (IST)
अमृतसर ( नीरज): बार्डर पर नशा तस्करी लगातार जारी है। बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमावर्ती गांव धनौवा खुर्द और राय के इलाके में दो अलग-अलग मामलों में 20 करोड़ की हीरोइन सहित दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार धनौवा खुर्द में बीएसएफ की टीम ने दो तस्करों को 1 किलो से ज्यादा हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया जबकि सीमावर्ती गांव राय में एक बड़ी खेप जिसको ड्रोन के जरिए फेंका गया था उसको जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर सीमावर्ती गांव रतन खुर्द के ही रहने वाले हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियो की तरफ से तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशे जा रहे हैं।

