पंजाब में दो बी.टैक. छात्रों की दर्दनाक मौत, बेकाबू बाइक ने ली दोनों की जान

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:42 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में 2 स्टूडैंट की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है फगवाड़ा से अमृतसर जा रहे 2 स्टूडैंट दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें कि दोनों की मौत हो गई है। उक्त स्टूडैंट बी.टैक के छात्र बताए जा रहे हैं अमृतसर के लिए मोटरसाइकिल पर निकले थे लेकिन रास्ते में बेकाबू बाइक रेलिंग से जा टकराई, जिस कारण दोनों की उक्त दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। 

जानकारी अऩुसार हादसा कपूरथला जिले के ढिलवां फ्लाईओवर पर हुआ है, जिसमें दोनों युवकों की मौत हुई है। दोनों युवक आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जोकि यहां पर पढ़ाई कर रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं युवकों की मौत की सूचना उनके परिवारजनों को दे दी गई है तथा शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News