पंजाब में कोरोना ने एक दिन में ली 20 की जान-नए पेशेंट का आंकड़ा 1500 पार

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 09:24 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना के चल रहे रौद्र रूप की तीसरी लहर के प्रकोप से 20 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1501 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं अब तक राज्य में 197755 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं इनमें से 6072 मरीजों की मौत हो चुकी है राज्य के नोडल अफसर के अनुसार विभिन्न जिलों में 269 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 39 वेंटिलेटर पर, माहिरो का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना का प्रकोप और बढ़ सकता है जिन 20 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें जालंधर में 7, पठानकोट में 4, संगरूर में 3, होशियारपुर व तरनतारन में 2-2 तथा कपूरथला व साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एक एक मरीज की मौत हुई है

वैक्सीनेशन की धीमी गति निराशाजनक

राज्य में चल रही वैक्सीनेशन की धीमी गति काफी निराशाजनक है इसका एक उदाहरण आज सामने आया है जिसमें 183 हेल्थ केयर वर्करों तथा 264 फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज ली जबकि 91 हेल्थ केयर वर्कर तथा 270 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Anil Pahwa

Related News