दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:34 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंद्र गोराया) : दीनानगर से बहरामपुर रोड पर स्थित गाँव इसेपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी साहिल पठानिया ने बताया कि दीनानगर की तरफ से अपने गाँव इसेपुर लौट रहे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान बहरामपुर की दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 20 वर्षीय ध्रुव लाल की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


