केंद्रीय सुरक्षाबलों की 200 कम्पनियां 3-4 दिन में पहुंचेंगी पंजाब : ए.डी.जी.पी. ढोके

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 08:15 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): आगामी 19 मई को पंजाब में हो रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए केंद्रीय अर्ध सुरक्षा  बलों  की कम्पनियां  पंजाब पहुंचने लगी है। यह जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के एडीशनल डायरैक्टर जनरल सुरक्षा-कम-नोडल अधिकारी लोकसभा चुनाव राजेंद्र नामदेव ढोके ने हमारे संवाद दाता को बताया कि अब तक केंद्रीय अर्ध सुरक्षा बलों की 5 कम्पनियां पंजाब आ गई है। 

उन्होंने बताया कि अगले 3-4 दिन में  सुरक्षा बलों की 200 और कम्पनियां पंजाब पहुंच जाएगी। ढोके ने बताया कि पंजाब में चुनाव ड्यूटी के लिए हमने केंद्र सरकार व मुख्य चुनाव आयुक्त से 350 कम्पनियां भेजने की मांग की थी। उन्होंने आशा प्रकट की कि राज्य में कुल 250 कम्पनियां केंद्र द्वारा भेजे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती आगामी सप्ताह में राज्य के सभी 13 लोकसभा क्षेत्रों में कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान राज्य पुलिस के 45,000 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News