लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 2 डॉक्टरों सहित इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:22 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): लगभग साढ़े 4 महीने बाद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। आज एक साथ 21 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 4 अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर भी शामिल हैं जिनमें तीन यू.के. तथा एक रोमानिया से लौटा यात्री है। सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में निजी अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टर भी शामिल हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 87790 हो गई है जबकि बाहरी जिलों व राज्यों के मरीजों की संख्या 11770 हो गई। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। इनमें से 63 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि 2 मरीजों को ठीक होने के उपरांत आज डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों को देखते अब ये नेता कैप्टन की नई पार्टी में हुए शामिल

विशेषज्ञों का कहना है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ध्यान से जाएं। जिन्हें वैक्सीन की पहली अथवा दूसरी डोज नहीं लगी उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेना चाहिए। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से अपील है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News