पठानकोट में बाढ़ जैसे हालात,पाक की तरफ छोड़ा गया 23 हजार क्यूसिक पानी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:30 AM (IST)

जुगियाल/पठानकोट (शर्मा, शारदा, जग्गी,विनोद): पहाड़ों पर भारी वर्षा होने के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना की झील में अब तक का पिछला रिकार्ड भी टूट गया है।

PunjabKesari

इस समय बांध परियोजना की झील में जलस्तर 525.52 मीटर तक पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 527.91 मीटर तक है।  इस समय बांध परियोजना के चारों यूनिटों को चला कर 600 मैगावाट बिजली का उत्पादन लिया जा रहा है, जिससे गेटों के माध्यम तथा बिजली उत्पादन से 27 हजार क्यूसिक पानी का बहाव माधोपुर हैडवर्क्स की ओर छोड़ा जा रहा है। इस समय चमेरा हाईडल प्रोजैक्ट से 93,200 क्यूसिक पानी आर.एस.डी. की झील में आ रहा है। इससे  जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 

PunjabKesari

पाकिस्तान की तरफ 22,700 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बांध प्रशासन ने बताया कि इस समय एम.बी. ङ्क्षलक, कश्मीर कैनाल व अन्य साथ लगती नहरों में पानी का बहाव नहीं छोड़ा जा रहा है। केवल यू.वी.डी.सी. में बिजली उत्पादन के लिए 3 हजार क्यूसिक पानी का बहाव छोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर माधोपुर में 150, शाहपुरकंडी में 142.8 व रणजीत सागर बांध में 152 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News