Ludhiana : डाइंग का कैमिकल युक्त पानी सीवरेज में छोड़े जाने पर नगर निगम का Action

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 06:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम लुधियाना की तरफ से ताजपुर रोड स्थित एरिया में चैकिंग दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर डाईंग का कैमिकल युक्त पानी सीवरेज में डाला जा रहा था। डाइंग द्वारा इस तरह से सीधे तौर पर सीवरेज में कैमिकल युक्त पानी का फैंके जाना बुड्ढा नाला को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम को भी प्रभावित करता है। 

वहीं इस संबंधी शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तथा उक्त कनैक्शन की जांच करने पर पता चला है कि उक्त यूनिट द्वारा अवैध तौर पर नगर निगम की लाइन से कनैक्शन को जोड़कर डाइंग का कैमिकल युक्त पानी सीवरेज में छोडा जा रहा था। इसके बाद पी.पी.सी.बी. के आफिसरों को भी मौके पर बुलाया गया तथा हालात बारे बताया गया, क्योंकि किसी भी यूनिट द्वारा कैमिकल युक्त पानी को सीधे सीवरेज में छोड़ने से रोकने की जिम्मेदारी पी.पी.सी.बी. की बनती है।। फिलहाल नगर निगम ने इस कनैक्शन को काट दिया है तथा डाइंग के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News