23 को कैबिनेट मंत्रियों के सुपुर्द करने जाएंगे अपने बच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:51 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): लम्बे अर्से से मामूली वेतन पर काम कर रहे तथा रैगुलर करने की सरकार को दुहाई दे रहे ठेका मुलाजिमों ने अब फैसला किया है कि आर्थिक तंगी की हालत में वे अब अपने बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर सकते। गवर्नमैंट ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी के जिला प्रधान गुरजिंदर सिंह बनवैत ने आज यहां बताया कि एक्शन कमेटी ने फैसला लिया है कि 23 सितम्बर को वे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्रियों चरनजीत सिंह चन्नी, ओम प्रकाश सोनी व विजेन्द्र सिंह सिंगला की कोठियों में जाकर अपने बच्चे उनके सुपुर्द करेंगे तथा उनसे गुहार लगाई जाएगी कि वे हमारे बच्चों का पालन-पोषण करें। 

श्री बनवैत ने रोषपूर्वक कहा कि कैप्टन सरकार केन्द्र में सत्तासीन भाजपा की महंगाई के खिलाफ पंजाब बंद करवा रही है लेकिन कैप्टन सरकार को यह नजर नहीं आता कि 4-5 हजार रु पए का नाममात्र वेतन लेकर ठेका मुलाजिम कैसे अपने परिवारों की गुजर करते होंगे। अब सरकार द्वारा फरमान जारी किया गया है कि अध्यापकों के मूल वेतन में 75 फीसदी कटौती कर उन्हें रैगुलर किया जाएगा लेकिन सरकार का यह फरमान अध्यापकों को कदापि मंजूर नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महंगाई भत्ते की किस्तें रोक रखी हैं तथा पे-कमीशन को भी लागू करने के लिए तैयार नहीं। सरकार मिनिमम वेज लागू करने से भी पीछे भाग रही है। इसीलिए दुखी होकर मुलाजिमों ने अपने बच्चे मंत्रियों के सुपुर्द करने का फैसला किया है। इस मौके वरु ण जैन, गुलवंत सिंह, अंकुर, गोपाल, निर्मला देवी, कंचन बाला, अंजू सैनी, नरेश कुमार, अशोक कुमार, भुपिंद्र सिंह, दविंद्र कौर आदि भी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News