दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:07 AM (IST)

रूपनगर (विजय): आज रूपनगर के एक फ्लाईओवर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना घटी जिसमें 23 वर्षीय रमनदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव थली जिला रूपनगर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमनदीप अपनी मोटरसाइकिल संख्या पी.बी.-12 ए.एच. -2076 पर फ्लाईओवर से जा रहा था, तभी फ्लाईओवर पर खड़ी एक महिंद्रा पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक उस समय मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल रूपनगर के शवगृह में रखवा दिया है। एस.एच.ओ. पवन कुमार ने बताया कि गाड़ी गलत जगह खड़ी थी और मामले की जांच जारी है।