6 माह से रशिया में फंसे 24 नौजवान लौटे वतन

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

फगवाड़ा(हरजोत): पिछले 6 माह से रोजगार के चक्कर में रशिया मेंं फंसे 24 नौजवानों के परिवारों ने उस समय ‘सुख की सांस’ ली जब ये नौजवान आज आखिर अपने वतन लौट आए। फगवाड़ा के नई आबादी नारंगशाहपुर के नौजवान पिंकू राम पुत्र राजन राम के घर पहुंचने पर खुशी का माहौल है और पारिवारिक सदस्यों ने केंद्र और प्रशासन का धन्यवाद किया है जिनकी मदद से उनका पुत्र घर लौटा है। 

राजन राम ने बताया कि पिंकू राम को करीब 6 महीने पहले एजैंट दलजीत सिंह ने 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर रशिया भेजा था, जहां बताई गई कंपनी की जगह किसी और कंपनी में 8-9 हजार रुपए भारतीय करंसी की नौकरी मिली और उसने काफी मंदी हालत में जिंदगी व्यतीत की। पिंकू ने बताया कि वहां पर बहुत कम वेतन मिलता था और जितने पैसे कमाते थे वे वहीं पर खत्म हो जाते थे। 

ये हैं नौजवान 
पिंकू राम पुत्र राजन राम निवासी नई आबादी, नरंग शाहपुर कपूरथला, अशनी पुत्र राम सिमरू निवासी घोड़ावाही जालंधर, जसप्रीत कलेर पुत्र हरमेश लाल निवासी पंडोरी जालंधर, रूप लाल पुत्र चरणजीत निवासी दूहड़े जालंधर, कुलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी सैला खुर्द होशियारपुर, धर्मेंद्र पुत्र जसवंत राय निवासी रसूलपुर, दविन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी पधराना होशियारपुर, राकेश कुमार पुत्र शरणजीत निवासी मंढाली, सुखविन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी कटारियां, हरदीप कुमार पुत्र शक्ति दास निवासी बखलेर, मनु बसरा पुत्र सोढी राम निवासी फगवाड़ा, किशन लाल पुत्र कर्मचंद निवासी नवांशहर, हरजिन्द्र कुमार पुत्र मलकीत सिंह निवासी मल्लियां, सोनी कुमार पुत्र हुसन लाल निवासी संधवां, मनीष कुमार पुत्र गुरमीत राम निवासी ढंडवाड़, सुनील कुमार पुत्र सदा राम निवासी घुम्मना, रवि कुमार पुत्र जोगिन्द्र पाल निवासी घुम्मना, चरणजीत हीरा पुत्र प्रेम लाल निवासी संधवां, मनप्रीत पुत्र बलविन्द्र निवासी पद्दी मटवाली, सोमनाथ पुत्र सोहन लाल निवासी रटैंडा, अमनदीप पुत्र रूपचंद निवासी जस्सोवाल होशियारपुर, गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मल्लमाजरा, गुरपाल पुत्र ज्ञान चंद निवासी चौहड़ा होशियारपुर, अशोक कुमार पुत्र गुरचरण सिंह निवासी चौहड़ा होशियारपुर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News