पाक स्मगलर बिलाल द्वारा भेजी 26 करोड़ की हैरोइन व हथियार बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:46 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पाकिस्तान में बैठे कुख्यात स्मगलर बिलाल संधू द्वारा भेजी गई हथियारों व नशीले पदार्थ की खेप अमृतसर देहाती पुलिस ने बी.पी.ओ. दाऊके पर लगी कंटीली तारों के समीप से बरामद की। पुलिस ने ए.के. 47 राइफल, 26 करोड़ की हैरोइन, 1 पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। थाना घरिंडा की पुलिस ने केस दर्ज कर उन तस्करों की तलाश शुरू कर दी है, जिनके लिए यह खेप भेजी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News