तीन महीने से लापता युवक का घर लौटते ही दिल दहला देने वाला कदम, मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:42 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : निकटवर्ती गांव झनेड़ी में 26 वर्षीय युवक द्वारा कल देर रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चेक पोस्ट घरचों के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक नरिंदर वीर सिंह के पिता गुरदीप सिंह पुत्र किरपाल सिंह निवासी गांव झनेड़ी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा नरिंदर वीर सिंह पिछले तीन महीने से घर से लापता था। संभवतः इसलिए कि वह काम की तलाश में गया हुआ होगा, परिवार ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना नहीं दी। गुरदीप सिंह ने बताया कि गत दिन बुधवार 16 अप्रैल को जब उनका बेटा देर शाम 7 बजे घर लौटा तो वह थोड़ा परेशान लग रहा था। जब परिवार ने उससे इतने लंबे समय तक बाहर रहने के बारे में पूछा तो वह बिना कुछ खाए-पिए, तथा परिवार के किसी भी सदस्य के सवाल का जवाब दिए बिना सीधे अपने कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब उनकी पत्नी अपने बेटे नरिंदर वीर सिंह के कमरे में गई तो देखा कि नरिंदर वीर सिंह ने अपने कमरे में छत के एक कोने में लगे हुक से सिर पर बांधने वाले परने से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पिता गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा परेशान किये जाने के कारण उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।