सावधानः अगर आपको भी आए ऐसा फोन तो गले में पड़ सकती है बड़ी परेशानी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:28 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लक्की ड्रा में गाड़ी निकलने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में श्री मुक्तसर साहिब निवासी भारती ने बताया कि मेरे दादा ने कुछ समय पहले अपने जीवित रहते मेरे खाते में 3.5 लाख रुपए जमा करवाए थे।
मुझे स्नैपडील कंपनी के नाम पर 3 मार्च को एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग करके लक्की ड्रा के पहले विजेता घोषित होने के कारण टाटा सफारी कार निकली है, जिसकी बाजार में कीमत 12,80,000 रुपए है। इसके लिए सबसे पहले उसे रजिस्ट्रेशन फीस जो 8550 रुपए है, अदा करनी होगी। इस संबंधी मुझे बाद में एक फोन आया। फोन पर बातें करने वाले ने मुझे यकीन दिलवा दिया कि मैसेज में सच्चाई है। इसके बाद मैंने कार की बाजार में कीमत लेने का निर्णय किया।
मैंने अपने खाते के माध्यम से पूरी रकम उनके खाते में ट्रांसफर करवाई थी। इस संबंधी मैंने उनके कहने पर अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न खातों में कुल 3,38,150 रुपए जमा करवा दिए लेकिन मेरे खाते में कोई भी पैसा नहीं आया। उसके बाद जिन नंबरों से उसे फोन आते थे वे बंद हो गए। इसके बाद 18 मार्च को मुझे फिर फोन आया कि मैं आपकी पूरी राशि वापस करवा दूंगा जिसके लिए आपको रिकवरी फार्म के लिए 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अजमल हुसैन निवासी वेस्ट बंगाल, नाजिया प्रवीन निवासी बिहार, निखिल कुमार निवासी बिहार व कृष्ण लाल हंसदा निवासी श्री मुक्तसर साहिब के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।