दिल कंपा देने वाली घटना, शादी के 5 दिन पहले दुल्हन ने परिवार के साथ किया Suicide
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:47 PM (IST)

नवांशहर : नवांशहर के गांव मल्लपुर में एक दिल कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के 5 दिन पहले दुल्हन ने परिवार सहित खुदकुशी कर ली।
मृतकों की पहचान पिता जीत राम, पत्नी चन्नों और बेटी यमना देवी निवासी गांव मल्लपुर के रूप में हुई है। लड़की यमना देवी का 10 तारीख़ को विवाह था और विवाह से पहले केवल 5 दिन पहले ही परिवार ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।
यह भी पता लगा है कि मृतक जीत राम की 7 बेटियां और 1 बेटा था, जिनमें से 6 बेटियों का विवाह पहले ही हो चुका है जबकि बेटे की कुछ साल पहले हादसे में मौत हो चुकी है।