Punjab : जल्द बनने जा रहे 3 नए National Highway, आसमान को छू सकते हैं जमीनों के Rate

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 04:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हरियाणा के साथ लगते पंजाब में जल्द ही 3 नए हाईवे बनने जा रहे हैं। ये 3 नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं। ये हाईवे पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे और अम्बाला से दिल्ली हाईवे  के बीच बनाए जा रहे हैं। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे जीटी रोड पर आवाजाही का बोझ भी कम हो जाएगा। 

इस बीच खास बात ये सामने आई है कि इन प्रोजेक्टों के साथ लगते पंजाब के कई इलाकों में जमीनों के रेट भी आसमान को छू सकते हैं। जमीनों के रेट बढ़ने से कईयों को लाभ होगा। गौरतलब है कि,  अम्बाला और दिल्ली के बीच यमुना के नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली की दूरी 2 से ढाई घंटे कम हो जाएगी। नए हाईवे के इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर बीच आवाजाही (Chandigarh-Delhi Highway) के लिए किया जाएगा।

वहीं नई दिल्ली से अम्बाला तक नया हाईवे बनाया जाएगा, जिसे पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह बीकानेर से मेरठ तक सीधा सम्पर्क बनाएगा। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इन नेशनल हाईवे की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट मंजूर होते ही जल्द ही टैंडर जारी करके हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी डीपीआर तैया करना शुरू कर देंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News