पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौ/त
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:07 PM (IST)

फगवाड़ा (मुनीष, जलोटा): पंजाब में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी सहित एक छोटी बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि उनकी ड्यूटी के दौरान देर रात चार लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी तथा एक को गंभीर चोटें आई थीं। घायल की हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस मामले संबंधी थाना रावलपिंडी के एस.एच.ओ. ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि होशियारपुर रोड पर रोमी ढाबा के पास एक कार, ई-रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस पार्टी फगवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचती है और वहां उन्हें पता चलता है कि ई-रिक्शा में सवार दंपत्ति और उनकी छोटी बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here