Punjab : शहर में 3 घंटे का Powercut, लोगों को झेलनी होंगी भारी मुश्किलें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:08 PM (IST)

नंगल  (सैनी): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से नंगल उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 17 जुलाई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 11 केवी गोहलनी फीडर की आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव कार्य के चलते की जा रही है। PSPCL के सहायक कार्यकारी अभियंता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी।

मरम्मत कार्य के दौरान जिन गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें मोजोवाल, छोटेवाल, सैहजोवाल, हाजीपुर, दयापुर, मजारी, भलड़ी, भट्टो, गोहलनी, बेला ध्यानी, कुलग्रां, संगतपुर, सुखसाल और सूरेवाल शामिल हैं। PSPCL अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के मकसद से किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News