Punjab में 3 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:01 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां करने के आदेश जारी किए हैं। IAS वरिंदर कुमार शर्मा को ट्रांसफर कर सचिव-सह-निदेशक, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के पद पर नियुक्त किया है। वह इस पद पर पुनीत गोयल, आईएएस का स्थान लेंगे।

इसी तरह से आई.ए.एस. सुरभि मलिक को स्थानांतरित कर निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य के रिक्त पद पर नियुक्त किया गया है और साथ ही उन्हें प्रबंध निदेशक, पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिससे वरिंदर कुमार शर्मा को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं आई.ए.एस. पुनीत गोयल परसोनल विभाग के सचिव को रिपोर्ट करेंगे। उनकी नियुक्ति के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News