अमृतसर एयरपोर्ट पर 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 09:01 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): मौसम के मिजाज बदल जाने और सर्दी के कम होने के साथ-साथ जहां पर अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे पर लोकल उड़ानों का सिलसिला सामान्य होने लगा है और मामूली देरी उड़ानों में दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में आवागमन का सिलसिला समय के अनुसार अभी सही दिखाई नहीं दे रहा। पिछले कई दिनों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी और रद्द होने से हवाई यात्री परेशान है। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो इस समय वैश्विक तौर पर मौसम के मिजाज विपरीत चल रहे हैं, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का सिलसिला बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और इन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में ही लंबी देरी हो रही है। 

उधर, दूसरी ओर कतर एयरलाइंस की qr-548 दोहा की उड़ान 4 घंटे 20 मिनट, उज़्बेकिस्तान एयरलाइंस की Hy-443, ताशकंद की उड़ान 2 घंटे, स्पाइसजेट की Sg-56. दुबई की उड़ान 7 घंटे, इंडिगो एयरलाइंस की 6E-48, दुबई की उड़ान पौने 2 घंटे , एयर इंडिया की ai-117, दिल्ली की उड़ान 50 मिनट, जेट एयरवेज की 9w-824, दिल्ली की उड़ान 35 मिनट, एयर इंडिया की बर्मिंघम Ai-114, की उड़ान डेढ़ घंटा ,विस्तारा एयरलाइन की दिल्ली की उड़ान uk-976 आधा घंटा, इंडिगो एयरलाइंस की 6e-478 श्रीनगर की उड़ान 25 मिनट और इंडिगो एयरलाइंस की 6e-894, गुवाहाटी की उड़ान 15 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई आई. एक्स.192 डेढ़ घंटा सहित उपरोक्त सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय से लेट रही l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News