जालंधरः कुवैत से लौटे 3 युवक कोरोना Positive
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 08:23 PM (IST)

जालंधर,(रत्ता): कोरोना वायरस का कहर पंजाब में बढ़ता जा रहा है। आज भी जालंधर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के 3 मामले सामने आए हैं। जो कि जालंधर निवासियों के लिए एक खतरे की घंटी है। इन पॉजिटिव रोगियों में से दो 30-30 साल के युवक जो गांव रायपुर के रहने वाले हैं और एक 25 वर्षीय युवक जो गांव दरोली कलां का रहने वाला है जोकि महत्तपुर के अंतर्गत आते हैं। बताया जा रहा है कि यह तीनों कुछ दिन पहले कुवैत से वापिस आए थे और महत्तपुर के पास एक क्वारंटाइन होम में क्वारंटाइन थे।