Gangster जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप का Shooter प्यारा मसीह 3 साथियों और हथियार सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 11:46 AM (IST)

बटाला(साहिल): सी.आई.ए स्टाफ बटाला, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां और थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्यारा शूटर को उसके तीन साथियों सहित अवैध हथियारों व कार सहित काबू कर लिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी.डी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि एस.एस.पी बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल के निर्देश पर डी.एस.पी डी बटाला रविंदर सिंह, डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां स्वर्णजीत सिंह, सी.आई.ए स्टाफ बटाला के इंचार्ज एस.आई दलजीत सिंह पड्डा, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के एस.एच.ओ सुखविदर सिंह व थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ मनजीत सिंह आदि पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्यारा मसीह उर्फ प्यारा शूटर पुत्र मसीह पाल मसीह निवासी काला अफगाना पत्ती चंडीगढ़ को इसके तीन साथियों लव मसीह पुत्र रिंपी मसीह निवासी मानेपुर थाना भिखारीवाल, साजन मसीह उर्फ लाडा मसीह निवासी डालेचक्क, गुरमीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासी हुशियार नगर थाना घरिंडा अमृतसर समेत अवैध हथियार और स्विफ्ट कार को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

एस.पी गिल ने आगे बताया कि उत्तान के खिलाफ इरादतन हत्या के चार मामले दर्ज हैं और उक्त मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस को तलाश थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों गोइंदवाल जेल में मारे गए गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सदस्य, मनदीप सिंह उर्फ लंडा उर्फ तूफान का यह प्यारा शूटर करीबी साथी रहा है और मनदीप तूफान के जरिए इनके पास से असला भी मिला था और इस गिरोह द्वारा लगातार थाना फतेहगढ़ चूड़ियां व कोटली सूरत मल्ली थाने के क्षेत्र में असला व दातरों के साथ इरादा कत्ल की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। एस.पी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए और बताया कि उक्त कथित अभियुक्तों से एक पिस्टल 32 बोर, मैगजीन व 5 राउंड, एक देसी कट्टा 12 बोर, 5 राउंड, एक कार स्विफ्ट जो वारदातों में प्रयुक्त हुई. दो दातर जो वारदातों मे प्रयोग किए जाते थे एवं दो मोबाइल फोन जो मौके पर चोरी किए गए थे, भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्यारा शूटर के खिलाफ पुलिस जिला बटाला में 5 अलग-अलग मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो कोटली सूरत मल्ली और तीन फतेहगढ़ चूड़ियां थाने में दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News