सियाचिन में पंजाब के 3 जवान हुए शहीद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:54 AM (IST)

जालंधर: सियाचिन गलेशियर में बर्फीले तूफान की वजह से 3 पंजाब रैजीमैंट के 3 जवान शहीद हो गए। इनमें  मनिन्द्र सिंह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां, मालेरकोटला का वीरपाल तथा मुकेरियां के गांवा सैंदों का डिंपल शामिल है।उल्लेखनीय है कि सियाचिन में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो गए थे।

PunjabKesari

इनमें से जवान पंजाब से संबंधित है। शहादत की खबर सुनकर शहीदों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर में हुए एवलांच में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी के 8 जवान और 2 पोर्टर लापता हो गए थे। सभी के पार्थिव शव बुधवार को  पहुंचने की संभावना है। लापता जवानों की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News