कर्जे से परेशान होकर 35 वर्षीय किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 05:22 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): आज सुबह गांव संमेवाली में एक 35 वर्षीय किसान ने कर्ज़े से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान गुरजीत सिंह के भाई रणजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई के पास ढाई तीन एकड़ जमीन थी और 7 लाख से अधिक बैंक का कर्ज़ था। कर्ज़े की किश्तें न देने के कारण बैंक वाले उसके घर चक्कर मारते थे जिस कारण वह परेशान रहता था। आज सुबह उसने खेत जाकर सिर पर बांधे कपड़े के साथ फंदा ले लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक अपने पीछे पत्नी और एक 13 -14 साल का लड़का छोड़ गया है। थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी जसप्रीत कौर के बयानों पर कार्यवाही की जा रही है और सिविल अस्पताल मलोट में पोस्टमार्टम करा लाश वारिसों के हवाले कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News