फरीदा नगर में पोंटून पुल डूबने से 36 गांवों का सम्पर्क टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 08:18 AM (IST)

पठानकोट(कंवल, आदित्य): पठानकोट के गांव फरीदानगर में पोंटून पुल डूब जाने से दर्जनों गांवों का आपस में सम्पर्क टूट गया है। उल्लेखनीय है कि इस नहर पर पक्का पुल बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य भी जारी है। इसी के चलते ही इस नहर पर एक पलटून (अस्थायी) पुल बनाया गया था, जो गत दिनों से अचानक नहर के पानी में डूब गया है। इस कारण पुल की दूसरी ओर बसे गांव फरीदनगर, नवां पिंड, पपियाल, मुकीमपुर, बगियाल, मिर्जापुर, लाहड़ी, ब्यास लाहड़ी, फतेहपुर, दर्शोपुर, अकालगढ़, डेयरीवाल आदि करीब 36 गांव कट कर रह गए हैं। 

इस अस्थायी पुल के डूबने से प्रशासन खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जनक राज, जगदीश राज, बनारसी लाल, लाल चंद, जसवंत सिंह, जसबीर सिंह, सुरजीत सिंह आदि ने कहा कि दर्जनों गांवों के सारे लोग इस पुल से होते हुए ही अपने कामकाज के लिए जाते हैं। छात्र भी पुल के इस ओर फरीदानगर स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं। अब बच्चों के वार्षिक इम्तिहान भी शुरू हो चुके हैं। दूसरी ओर नहर में पानी भी इतना ज्यादा है कि पानी तेज रफ्तार से डूबे हुए अस्थायी पुल के ऊपर से ही गुजर रहा है, जिससे बच्चों को स्कूल में जाने के लिए भी काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।इस दौरान पुल पार कर दूसरे किनारे की तरफ जा रही महिला बीच में गिर गई। उसके पीछे नहर पार कर रहे युवक ने तुरंत उक्त महिला को डूबने से बचाया। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि नए पुल को अभी बनने में काफी समय लगेगा, इसलिए प्रशासन इस अस्थायी पुल को जल्द ठीक करवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News