National Highway पर बड़ा हादसा, पुल पर पलटी Innova गाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 01:54 PM (IST)
खन्ना: खन्ना नेशनल हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक के साथ इनोवा गाड़ी की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसाा देहड़ू पुल पर हुआ।
पुल पर खड़े एक ट्रक के पीछे इनोवा गाड़ी टकरा गई। इस हादसे के बाद इनोवा पलट गई और गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहित बाप-बेटी घायल जबकि गाड़ी सवार अन्य लोगों को भी चोटें आई है। वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया । बताया जा रहा है कि ड्राईवर को नींद आने के कारण यह हादासा हुआ है। फिलहाल ट्रक का ड्राईवर मौके से फरार बताया जा रहा है।