Punjab : ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना सहित 4 आरोपी हैरोइन सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 11:45 PM (IST)

अमृतसर  : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अमृतसर के गांव इब्बन कलां की रहने वाली 27 वर्षीय मंदीप कौर और उसके 3 साथियों को 5.2 किलो हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर सीमा पार से संचालित ड्रग कार्टेल का भंड़ाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय आलम अरोड़ा और 21 वर्षीय मनमीत उर्फ गोलू (दोनों निवासी जनता कॉलोनी, छेहरटा, अमृतसर) और तरनतारन के एक 18 वर्षीय युवक (जिसका नाम गोपनीय रखा गया है) के रूप में हुई है। थाना छेहर्टा की पुलिस ने इस संबंध में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 21 (सी), 21 (बी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मंदीप कौर के एक व्यक्ति से संबंध थे, जिसने उसे पाकिस्तान स्थित तस्करों से जोड़ा था। आरोपी मंदीप कौर का पैतृक घर तरनतारन के सीमावर्ती गांव खालड़ा में स्थित है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। डी.जी.पी. ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी मंदीप अक्सर पुलिस की वर्दी पहनकर नशे की तस्करी की गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देती थी। इस मामले में अन्य संबंधों की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News