पंजाब के इस इलाके से 4 हैंड ग्रेनेड बरामद, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 03:01 PM (IST)

बटाला (साहिल): थाना सदर की पुलिस ने बटाला पुलिस द्वारा बटाला के निकट पुरियां गांव से 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गांव का ही एक व्यक्ति गांव के बाहर बनी पीर की जगह के पास खाली प्लॉट की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसे एक प्लास्टिक के थैले में कुछ संदिग्ध वस्तु मिली। उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी, जिन्होंने पुलिस को और जानकारी दी।

उधर एस.एस.पी. सुहैल कासिम मीर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 4 हैंड ग्रेनेड, एक रिमोट और एक बॉक्सनुमा बरामद किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। हालांकि एस.एस.पी. ने हैंड ग्रेनेड जिंदा हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार हैंड ग्रेनेड जिंदा थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने गांव को सील कर दिया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गैंगस्टर पुलिस थानों पर हमला करने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 7 महीनों में ऐसे 16 मामले सामने आ चुके हैं। हैंड ग्रेनेड मिलने की घटना से गांव के लोगों में दहशत फैल रही है। इस बीच, पुलिस ने बम डिफ्यूजर टीम को भी सूचित कर दिया है और आस-पास के गांवों में कड़ी नाकाबंदी कर दी है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News