Big News: व्यापारी को बंधक बनाकर पुलिस वर्दी में लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 04:20 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली, जब पुलिस की वर्दी में लुटेरों द्वारा मोगा के एक प्रसिद्ध करियाना व्यापारी सतीश कुमार तथा उसके भाई राजकुमार को बंधक बनाकर उन्हें अगवा करने के बाद उनसे करीब 5 लाख रुपए की नकदी लूटने वाले 4 लुटेरों को काबू किया गया। जबकि उक्त मामले के सरगना जो फरीदकोट जिले में बंद है, की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई इनोवा गाड़ी, मोटरसाइकिल तथा एक पुलिस वर्दी सहित लूट की रकम में से 53 हजार रुपए नकदी भी बरामद की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जे ऐलनचेलियन ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सतीश कुमार ने कहा कि वह रोजाना की तरह अपने भाई राजकुमार सहित एक्टिवा स्कूटरी पर अपने घर प्रेम नगर जा रहे थे, जब गिल रोड पर एक अस्पताल के पास पहुंचे, तो इनोवा गाड़ी के पास खड़े पुलिस की वर्दी वाले लुटेरों ने उन्हें रोका और दोनों को गाड़ी में बैठाकर बंधक बना लिया और उनसे पैसों वाला बैग तथा एक सोने की चैनी उतारकर दोनों को गांव दोसांझ के बाईपास पर बने पैट्रोल पम्प के नजदीक खेतों में फैंककर फरार हो गए। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ पुलिस द्वारा 9 जून को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों की फोटोज वायरल की गई और एस.पी.आई. अजयराज सिंह, हरिन्द्र सिंह डोड डी.एस.पी.आई., इंस्पैक्टर किक्कर सिंह, थाना सिटी साऊथ के प्रभारी अमनदीप कंबोज पर आधारित अलग-अलग टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर गई। पुलिस द्वारा टैक्निकल ढंग के अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया, तो पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली, जिसने पुलिस को बताया कि वह लुटेरों को पहचानता है और सभी 4 लुटेरे बधनीकलां मेन रोड पर खड़े हैं। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत छापामारी करके उन्हें जा दबोचा।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अर्शदीप सिंह उर्फ गोरा उर्फ बिल्ला निवासी गांव रनियां, तेजिन्द्र सिंह उर्फ अरमान निवासी गांव काऊंके खुर्द हाल नजदीक बजाज एजैंसी बधनीकलां, कुलदीप सिंह उर्फ लल्लू निवासी मोगा बरनाला रोड माछीके, देवराज उर्फ सुक्खा निवासी गांव जंड वाली गली गांव रनियां बताया। पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में ले लिया। कथित आरोपियों से की गई पूछताछ दौरान पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना दर्शन सिंह उर्फ राजू निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना धर्मकोट है, जो वारदात से पहले फरीदकोट जेल से पैरोल पर आया हुआ था और घटना के बाद 10 जून को फरीदकोट जेल वापस चला गया। उक्त मामले में उसे भी नामजद किया गया है। थाना प्रभारी अमनदीप सिंह कंबोज ने बताया कि कथित लुटेरों से एक गाड़ी इनोवा जिन्हें दर्शन सिंह उर्फ राजू घटना के 3-4 दिन पहले धर्मकोट के एक व्यक्ति से किराए पर लेकर आया था, के अलावा एक मोटरसाइकिल, 53 हजार रुपए नकद, एक पुलिस की वर्दी बरामद कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह राजू के खिलाफ पहले भी 5 मामले एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एक-दूसरे को जानते हैं और दर्शन राजू ने उन्हें लालच देकर उक्त घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था और लूट के बाद उन्हें थोड़े-थोड़े पैसे भी दिए गए। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि पुलिस की वर्दी जो बरामद की गई है, वह किसी मुलाजिम की तो नहीं तथा अन्य पुलिस वर्दी जो वारदात के समय पहनी हुई थी, वह कहां से ली गई थी। थाना प्रभारी अमनदीप कंबोज ने बताया कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और उक्त घटना के मास्टर माइंड दर्शन राजू को पैरोल पर लाया जा रहा है। जिसके आने के बाद ही सारी घटना का पर्दाफाश हो सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here