केंद्र ने किसानों के साथ 4 मई की बैठक की स्थगित, जानें क्या है बड़ी वजह
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क : केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि मांगों को लेकर 4 मई को एक बैठक तय की गई थी। अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने यह कहते हुए बैठक को स्थगित कर दिया है कि इस बैठक में पंजाब सरकार की मौजूदगी ज़रूरी है। बता दें कि किसान संगठनों की ओर से पंजाब सरकार को शामिल न करने की मांग की गई थी।
जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि माननीय केंद्रीय मंत्रियों और दोनों संगठनों के बीच हुई पिछली बैठक में अगली बैठक 4 मई को तय की गई थी, जिसके संबंध में 25.04.2025 को एक पत्र भी भेजा गया था। इसके बाद 27 अप्रैल 2025 को आपका पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें यह मांग की गई है कि आने वाली बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न किया जाए, अन्यथा दोनों संगठन इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
जैसा कि आप जानते हैं, राज्यों की सरकारें संघीय ढांचे में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए बैठक में राज्य सरकार को शामिल करना उचित होगा। आपसे विनती है कि कृपया उपरोक्त फैसले पर पुनर्विचार करें, ताकि हम बातचीत के माध्यम से समाधान की दिशा में आगे बढ़ सकें। इसलिए अनुरोध किया जाता है कि सहमति बनाते हुए राज्य की भागीदारी के साथ बैठक के लिए स्वीकृति दी जाए। 4 मई की बैठक को आपकी सहमति मिलने तक स्थगित कर दिया गया है। अगली बैठक की तारीख आपसे जानकारी प्राप्त करने के बाद तय की जाएगी।