गांधी वनिता आश्रम की 40 से अधिक लड़कियां कोरोना Positive, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 11:17 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): अपनी पूरी रफ्तार पकड़े हुए कोरोना वायरस ने स्थानीय गांधी वनिता आश्रम में रह रही लड़कियों और महिलाओं में से 40 को अपनी चपेट में ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग को गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज फरीदकोट से अभी चाहे इन लड़कियों की आधिकारिक तौर पर कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई लेकिन जिन लड़कियों ने सैंपल दिए थे, उनको फोन पर मैसेज आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वीरवार बाद दोपहर जब लड़कियों के पॉजिटिव आने की सूचना मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत गांधी वनिता आश्रम में टीमें तथा जरूरी सामान भेज कर कोरोना पॉजिटिव लड़कियों को आइसोलेट कर दिया।

उधर जिला सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह ने बताया कि विभाग को वीरवार अलग-अलग सरकारी एवं निजी लेबोरेटरी से कुल 452 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से 33 लोग अन्य जिलों एवं राज्यों से संबंधित पाए गए। जिले के पॉजिटिव आने वाले 419 रोगियों में 4 महीने का बच्चा, एशियन टायर्स व लेदर कंपलेक्स की एक फैक्ट्री के कुछ वर्कर तथा कई परिवारों के तीन या चार सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बाकी के पॉजिटिव रोगियों में से कुछ मॉडल टाऊन, गुरु तेग बहादुर नगर, अर्बन एस्टेट, न्यू जवाहर नगर, लाजपत नगर, मास्टर तारा सिंह नगर, आदर्श नगर, लाडोवली रोड, टावर एनक्लेव, पुलिस लाइन, विर्क एंक्लेव, कालिया कॉलोनी, सेठ हुकम चंद कॉलोनी, शिवनगर, अटवाल हाउस कॉलोनी, रतन नगर, कमल विहार, बस्ती बावा खेल, न्यू दशमेश नगर, सूर्य एंक्लेव, सैंट्रल टाऊन, कोट किशन चंद, कृष्णा नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, चरणजीत पुरा, नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट, करतारपुर तथा जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

 

कोरोना वैक्सीनेशन ; 5537 लोगो ने लगवाया टीका
कोरोना 
पर काबू पाने के लिए जारी कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत वीरवार को जिले अलग-अलग सरकारी एवं निजी अस्पतालों में तथा मोबाइल वैन्स द्वारा कैम्प लगाकर 5537 लोगों को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि जिन 5537 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उनमें 4318 ने पहली तथा 1219 ने दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने वालों में 45 वर्ष से अधिक के 4910 लोग, 135 हेल्थ वर्कर्स तथा 492 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News