पंजाब में चुनाव प्रचार की आड़ में बढ़ सकता है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज इतने मरीजों की हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 11:08 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब में कोरोना वायरस से 40 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 2155 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। राज्य में 15986 एक्टिव मरीज रह गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव प्रचार की आड़ में महामारी को बढ़ावा मिल सकता है क्योंकि कोविड-19 नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा। आज सामने आए मृतक मरीजों में लुधियाना व बरनाला से 5-5 पटियाला, फाजिल्का से 4-4 होशियारपुर, पठानकोट व गुरदासपुर से 3-3 के अलावा बठिंडा, जालंधर, अमृतसर, मोगा, एसबीएस नगर से 2-2 तथा एक-एक मरीज फरीदकोट, साहिबजादा अजीत सिंह नगर तथा तरनतारन का रहने वाला था। जिन जिलों में अधिक मरीज सामने आए उनमें मुक्तसर से 738, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 245, लुधियाना से 176, जालंधर से 153, अमृतसर से 106, फाजिल्का से 80, बठिंडा से 75 तथा पठानकोट से 71 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं राज्य में मरीजों की पॉजिटिविटी दर 4.37 प्रतिशत हो गई है जो पहले से काफी कम है। परंतु चुनावी होड़ को देखते हुए अधिकारी काफी असमंजस की स्थिति में है कि आने वाले दिनों को लेकर किस तरह की संभावना व्यक्त करें कि कोरोना के मामले कम होंगे या बढ़ेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here