पंजाब में आज सबसे ठंडा रहा यह इलाका, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 10:50 PM (IST)
बलाचौर (ब्रह्मपुरी): पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना के कंडी रिसर्च सेंटर, बल्लोवाल सौखड़ी में आज दर्ज किए गए तापमान के अनुसार, बल्लोवाल सौखड़ी गांव (बलाचौर) पूरे पंजाब में सबसे ठंडा इलाका रहा।
इस संबंध में रिसर्च सेंटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे पंजाब में सबसे कम रहा। वहीं, आज यहां का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, यह इलाका रेतीला होने के कारण आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

