फरीदकोट के 40 नौजवानों ने चिट्टे को छोड़ा

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 06:55 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पिछले कई दिनों से चिट्टे के साथ हो रही मौतें के साथ पंजाबभर में मातम छाया हुआ है, फरीदकोट के 40 नौजवानों ने चिटटे से तौबा कर दी है। दरअसल, यह प्रभाव तब हुआ जब कुछ दिन पहले कोटकपूरा और पंजाब के अन्य स्थानों से वायरल हुई वीडियो ने जिसमें नशे कारण मारे गए नौजवानों के शवों के पास उनके अपने पारिवारिक मैंबर विलाप करते दिखाई दे रहे थे। 

इन वीडियो ने नौजवानों के मन को ऐसा झिंजोड़ा कि उन्होंने नशा छोडऩे का मन बना लिया और इस काम के लिए वह समाज सेवी सुखदीप सिंह के संपर्क  में आए। पहले 2 नौजवान नशा छोडऩे के लिए आगे आए और फिर धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई।

एस. एस. पी. डा. नानक सिंह ने नशे की दलदल में से बाहर आए नौजवानों की प्रशंसा की और कहा कि अब नौजवानों की कमेटियां बनाकर नशे खिलाफ नौजवानों को प्रेरित किया जायेगा। 5 दरियाओं की धरती पंजाब में अब छठा दरिया नशे का बह रहा है, ऐसे में खुद उन नौजवानों का नशे में से बाहर आना पंजाब के लिए एक नयी उम्मीद बनकर उभरा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News