पूर्व कैबिनेट मंत्री की घर वापसी, ''आप'' छोड़ फिर कांग्रेस में हुए शामिल

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री जगमोहन कंग अब लोकसभा चुनाव से पहले आप छोड़कर कांग्रेस में लौट आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने उनका और उनके बेटे यादविंदर कंग का पार्टी में वापसी पर स्वागत किया।

PunjabKesari

बता दें कि जगमोहन कंग मोरिंडा और खरड़ से विधायक रह चुके हैं और पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वह खरड़ से टिकट मांग रहे थे, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह कांग्रेस से नाराज हो गए और आम आदमी पार्टी में चले गए। अब वह और उनके बेटे यादविंदर कंग फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News