पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 439 नए मामले, 20 और मरीजों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 12:36 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 439 नए मामले सामने आने के बाद अब तक इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 1,62,705 हो गए। राज्य में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,189 हो गई है। उक्त जानकारी अधिकारियों ने दी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 5,837 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,51,679 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, चंडीगढ़ में संक्रमण के 65 नए मरीज सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,044 हो गई तथा एक और मरीज की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 306 हो गई।