पंजाब से 49 हज यात्रियों का जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 12:02 PM (IST)

मालेरकोटला(जहूर/शहाबूदीन): 49 हज यात्रियों का एक जत्था हज करने के लिए मालेरकोटला और धूरी के रेलवे स्टेशनों से अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ हाजी मोहम्मद रमजान नंबरदार के नेतृत्व में मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ। हाजी रमजान ने बताया कि इस जत्थे में 22 हज यात्री मालेरकोटला इलाके के हैं जबकि बाकी सभी दूसरे विभिन्न इलाकों से संबंधित हैं। ये सभी यात्री मक्का मदीना की पवित्र धरती पर 21 दिन बिताने के बाद वापस मालेरकोटला पहुंचेंगे। इन हज यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए सैंकड़ों की संख्या में उनके पारिवारिक सदस्यों और सगे संबंधियों समेत इलाका निवासी उक्त रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News