Punjab : लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,  5 सदस्य असले सहित काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:57 PM (IST)

मोगा  :  मोगा पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे एक गिरोह को बेनकाब करके 5 सदस्यों को असले सहित काबू किया है। इस बारे जानकारी देते थानेदार रछपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए इलाके में गश्त करते हुए रेलवे रोड एक फैक्टरी के नजदीक जा रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सुखबीर सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव हरदास जीरा, जश्नदीप सिंह उर्फ फौजी निवासी फतेहगढ़ पंजतूर, करन निवासी बस्ती माछीयां जीरा, जसविन्द्र सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव धूड़कोट चढ़त सिंह वाला, प्रीत कुमार निवासी नजदीक सराभा नगर लुधियाना आदि मिलकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। जिनके पास असला भी है। जिस पर पुलिस पार्टी ने बताई जगह पर छापामारी करके पांचों कथित आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल के अलावा एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया।

पुलिस द्वारा की छापामारी के दौरान कथित आरोपी लिआकत सिंह गिल निवासी बस्ती माछियां जीरा भागने में सफल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 6 कथित आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज कर लिया गया है। भगौड़े आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News