अवैध हथियार बेचने वाले 5 गिरफ्तार, 7 पिस्टल व 606 ग्राम नशीले पाउडर बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:07 AM (IST)

रूपनगर(विजय): जिला पुलिस रूपनगर द्वारा अवैध हथियार तथा नशीला पाउडर लाकर बेचने वाले 5 युवकों को हथियारों व नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में एस.एस.पी. रूपनगर डॉ. अखिल चौधरी ने प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान बताया कि एस.पी. इनवैस्टिगेशन अजिन्द्र सिंह, डी.एस.पी. इन्वैस्टिगेशन रूपनगर वरिन्द्र सिंह की हिदायतों के अनुसार नार्कोटिक सैल के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमरवीर सिंह द्वारा अपनी टीम सहित सर्कल आनंदपुर साहिब में चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान इंस्पैक्टर अमरवीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बण्टी लुबाणा निवासी नल्होटी तथा नीरज कुमार उर्फ गग्गू निवासी मोहल्ला बड़ी सरकार आनंदपुर साहिब अवैध हथियारों तथा नशीला पदार्थ लाकर रूपनगर व आसपास क्षेत्र में बेचने का अवैध धंधा करते हैं, जोकि आनंदपुर साहिब क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल (पी.बी. 12 बी-1271) पर घूम रहे हैं। 

एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि इस सूचना के पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपियों को फौजी पुल आनंदपुर साहिब से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी नीरज कुमार उर्फ गग्गू से 2 पिस्टल 32 बोर, 6 जिन्दा रौन्द व 270 ग्राम नशीला पाउडर तथा बण्टी लुबाणा से भी 2 पिस्टल 32 बोर, 6 जिन्दा रौन्द व 218 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एस.एस.पी. रूपनगर डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने साथियों अक्षय उर्फ अब्बू निवासी गांव तंदला थाना बंगाणा (हिमाचल प्रदेश), सुमित उर्फ शुभम व राहुल निवासी राज नगर नंगल (रूपनगर) को नाजायज हथियार दिए हुए हैं। जिसके पश्चात आरोपी नीरज व बण्टी लुबाणा की निशानदेही पर आरोपी अक्षय, सुमित तथा राहुल को न्यू वैली रीजन कॉलोनी नंगल से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली आई-20 कार (पी.बी. 12 ए.सी.-5333) सहित गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय कुमार उर्फ अब्बू से 1 पिस्टल 32 बोर व 3 जिन्दा रौन्द, आरोपी सुमित उर्फ शुभम से 1 पिस्टल 32 बोर व 3 जिन्दा रौन्द तथा 118 ग्राम नशीला पाउडर तथा आरोपी राहूल से 1 पिस्टल 32 बोर व 3 जिन्दा रौन्द बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहराई से पूछताछ करने के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एस.एस.पी. रूपनगर डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान नीरज कुमार पुत्र कृष्ण चन्दा निवासी मोहल्ला बड़ी सरकार आनंदपुर साहिब, रामपाल पुत्र अर्जून सिंह निवासी नल्होटी थाना नूरपुरबेदी (रूपनगर), अक्षय कुमार पुत्र सन्तोष सिंह निवासी तंदला थाना बंगाणा, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), सुमित पुत्र सुरिन्द्र सिंह तथा राहूल पुत्र मोहन लाल दोनों निवासी मोहल्ला राज नगर नंगल (रूपनगर) को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मामले
एस.एस.पी. रूपनगर डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ थाना आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, नंगल तथा थाना सिटी रूपनगर में विभिन्न धाराओं के तहत 9 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी रामपाल उर्फ बण्टी लुबाणा के खिलाफ थाना नूरपुरबेदी, कीरतपुर साहिब तथा थाना बलाचौर में विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी सुमित उर्फ शुभम के खिलाफ थाना नंगल में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी खतरनाक गैंगस्टर हैं जोकि आनंदपुर साहिब व आसपास के क्षेत्र में बाहर से हथियार व नशीले पदार्थ लाकर सप्लाई करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News