पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 करोड़ की हैरोइन सहित 2  गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:55 PM (IST)

अमरकोटः पुलिस थाना वल्टोहा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 करोड़ की हैरोइन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

एस.एच.ओ. जगदीप सिंह ने बताया कि गांव महमूदपुर के सूए से अमरकोट राजोके रोड पर विशेष नाकाबंदी के दौरान पाकिस्तान में बैठे तस्करों से ड्रोन के जरिए असला, हैरोइन मंगवाने वाले गिरोह की सूचना मिली थी। 

 पुलिस ने नाकाबंदी करके निरमल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र कारज सिंह निवासी गांव तारा सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक पुत्र गुरमेज सिंह निवासी लाखना को मोटरसाइकिल सहित काबू किया, जिनसे 510 ग्राम और 490 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News