बस एक जानकारी देनें पर पंजाबियो को मिलेगा 5 हजार का इनाम, लागू हुए आदेश
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव कटोरेवाला में पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। गांव की सरपंच हरप्रीत कौर और उनके पति इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गांव में नशे के खिलाफ सख्त फैसले लिए गए हैं, जो 1 अगस्त से लागू कर दिए गए हैं।
पंचायत ने तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा, हेरोइन, स्मैक और नशीली गोलियों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। गांव की सभी 15 दुकानों के मालिकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे कोई भी नशे से संबंधित सामग्री नहीं बेचेंगे। यह निर्णय 27 जुलाई को दुकानदारों और पंचायत सदस्यों की एक बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सभी ने एकमत से नियमों को स्वीकार किया।
पंचायत का कहना है कि यदि कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर ₹11,000 का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसमें से ₹6,000 गुरुद्वारा साहिब में जमा करवाने होंगे। इसके अलावा, अगर कोई बच्चा नशा खरीदता या कोई व्यक्ति स्कूल, श्मशानघाट या वाटर वर्क्स जैसी जगहों पर चिट्टा बेचते या पीते पकड़ा गया, तो पंचायत खुद कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। साथ ही, नशेड़ी या तस्करों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को ₹5,000 इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। स्टिंग और अन्य एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।
इस फैसले में पंच गुरजीत सिंह, पलविंदर कौर, राजू राम, मत्ता सिंह, रणजीत सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। पंचायत का उद्देश्य है कि गांव के बच्चे और युवा नशे की लत से दूर रहें और एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here