अब 14 मार्च से होंगे 5वीं व 8वीं के पेपर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 08:15 AM (IST)

शेरपुर(अनीश): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं व 8वीं श्रेणियों की परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन करते हुए 5वीं श्रेणी की परीक्षा भी अब मार्च 2020 में लेने का फैसला किया गया है। बोर्ड के कंट्रोलर (परीक्षाएं) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 5वीं श्रेणी की परीक्षा जो पहले 18 से 26 फरवरी तक करवाई जानी थी, अब 14 से 23 मार्च तक सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 1.15 तक करवाई जाएंगी। 

पांचवीं श्रेणी की प्रयोगी परीक्षाएं अब 24 व 25 मार्च को संबंधित स्कूलों व परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। 8वीं श्रेणी की परीक्षा जो 3 मार्च से 14 मार्च तक करवाई जानी थी, अब 3 मार्च से आरंभ करके 16 मार्च तक सुबह 9 से दोपहर 12.15 तक करवाई जाएगी।  इस श्रेणी की प्रयोगी परीक्षाएं 18 मार्च से 25 मार्च तक संबंधित स्कूलों व परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News