पंजाब में हैरानीजनक मामला, युवक को सिरी साहिब व कड़ा पहन कर पेपर देने से रोका
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:02 PM (IST)
होशियारपुर (अमरीक) : होशियारपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज होशियारपुर के एक प्राइवेट स्कूल में एक सिख युवक से सीनियर असिस्टेंट के पेपर के लिए सिरी साहिब और कड़ा उतारने को कहा गया। इसके बाद परिवार ने एतराज जताया और जब स्कूल अधिकारियों से बात की गई तो स्कूल ने कहा कि वह सिरी साहिब पहनकर पेपर देने अंदर नहीं जा सकता।

जब परिवार ने बार-बार जोर दिया कि वह सिरी साहिब पहनकर अंदर क्यों नहीं जा सकता, तो पुलिस ने लड़के को अंदर जाने दिया। इस मौके पर लड़के के पिता हरजीत सिंह ने एतराज जताया कि अगर पंजाब में भी सिख युवक के साथ ऐसा बर्ताव होगा तो आगे कैसे चलेगा?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

