AAP में  6 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे यह अहम भूमिका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत आज आम आदमी पार्टी की तरफ से "नशा मुक्ति अभियान" के अंतर्गत पाँच ज़ोन के लिए ज़ोन कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति तथा नशा मुक्ति मोर्चा के लिए एक मुख्य प्रवक्ता की घोषणा की गई है। बलतेज पन्नू  को नशा मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जबकि माझा में सोनिया मान को ज़ोन कोऑर्डिनेटर, दोआबा में नयन छाबड़ा को ज़ोन कोऑर्डिनेटर,  मालवा ईस्ट में जगदीप जग्गा को ज़ोन कोऑर्डिनेटर, मालवा वेस्ट में चुष्पिंद्र चहल को ज़ोन कोऑर्डिनेटर और मालवा सेंट्रल में सुखजीत सिंह ढिलवां को ज़ोन कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News